समय की बात – महंगाई भत्ता
इधर सरकार
ने महंगाई भत्ता बढाया | सुनकर खबर मकान मालिक किरायेदार के पास आया | बोला- भाई
जी , मकान किराये में मैं पांच प्रतिशत की वृद्धि करने जा रहा हूँ |’
‘’ लेकिन भाईसाब मकान किराया बढाए आठ महीने भी नहीं हुए और आप फिर...|’’
‘’ सरकार आपका महंगाई भत्ता महंगाई वृद्धि दर अनुसार
ही तो बढ़ाती हैं न .. अभी आपका महंगाई भत्ता सात प्रतिशत बढ़ा तो मैं पांच प्रतिशत
की वृद्धि कर कौन सा बुरा कर रहा हूँ ...|’’
किरायादार प्रश्नवत...मूक दृष्टि ....!
सुनील कुमार ‘’सजल’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें