लघुव्यंग्य – अंतत: लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लघुव्यंग्य – अंतत: लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

लघुव्यंग्य – अंतत:

लघुव्यंग्य – अंतत:

शिक्षा अधिकारी ने एक स्कूल में निरीक्षण में पाया, छात्रों को दिए जाने वाला मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुकूल नहीं दिया जा रहा है | उसने संस्था के कर्मचारियों एवं ठेके पर प्रतिदिन भोजन पकाने वाले समूह के सदस्यों को फटकारते हुए धमकाया | उनकी बातें सुनते-सुनते समूह के एक अधेड़ व्यक्ति ने आखिर अपना मुंह खोल दिया – ‘’ सरकार आपके द्वारा जो हमें राशि भुगतान की जा रही है , उससे अगर आप मीनू के अनुसार एक दिन बच्चों के भोजन की व्यवस्था कर दें तो मैं तीन दिन का भुगतान आपके खाते में जमा कर दूंगा ...| इस मंहगाई के दौर में में हम इस योजना को मात्र इसलिए घसीट रहे हैं ताकि हमारे व पास – पड़ोस के बच्चे स्कूल में बने रहें ...| इसके पहले कितने ही समूह इस काम को छोड़कर जा चुके हैं ...यह बात आपको भी मालूम है ....|’’ उसकी बात पूरी होते ही अगल-बगल झांकते अधिकारी ने तुरंत समझाईश देते हुए बोले –‘’ अरे नहीं ...नहीं.. इस व्यवस्था को आप लोग ही चलाइये , हम लोग यूं ही डांटते फटकारते हैं ... हाँ मगर खाना –पीना साफ़-सुथरा और अच्छा देते रहना ...|

          सुनील कुमार ‘’ सजल’’