लघु कथा - संस्कृति का दान
क्षेत्र आपदा पीड़ित । सहयोग हेतु एक संस्था आगे आयी । वह संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए नए पुराने कपड़ों का दान मांग रही थी ।संस्था की गाडी जब धनाढय वर्ग की कॉलोनी से गुजरी ।देखा पश्चिमी फैशन में सजी-धजी यौवनाएँ उन सारे कपड़ों का दान कर दी । जिन्हें धारण कर पूरे बदन की नग्नता ढकी जा सकती थी ।
-- सुनील कुमार "सजल"
क्षेत्र आपदा पीड़ित । सहयोग हेतु एक संस्था आगे आयी । वह संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए नए पुराने कपड़ों का दान मांग रही थी ।संस्था की गाडी जब धनाढय वर्ग की कॉलोनी से गुजरी ।देखा पश्चिमी फैशन में सजी-धजी यौवनाएँ उन सारे कपड़ों का दान कर दी । जिन्हें धारण कर पूरे बदन की नग्नता ढकी जा सकती थी ।
-- सुनील कुमार "सजल"