व्यंग्य टेंशन पालो
यारों
आजकल टेंशन लादे
रहना आधुनिकता का प्रतिक है | जिसकी खोपड़ी
टेंशन से टेंशन से मुक्त है , या फिर बिना टेंशन पाले जिंदगी घिसटरही है ,
समझिए है उनके पास टेंशन है | जो कामचोर हैं या फिर ठंडी मुट्ठी में मस्त है उनके
पास काहे का टेंशन |
चिकित्सक या योगी जन
भले ही यह कहकरसमझाए किटेंशन त्यागो,मस्त रहो | पर मेरा मानना है किदिमाग में
टेंशन उथल-पुथल मचाये तो आदमी काम के प्रति जागरूक रहता है | समय पर अपना काम
निपटाने के लिए व्याकुल रहता है |
जैसा आदमी , उसके दिमाग मेंमें वैसा टेंशन होता
है | जैसे नेता को कुर्सी हड़पने , गबन घोटाला करने का टेंशन , प्रेमी- प्रेमिका को
एक दूसरे से न मिल पाने का टेंशन , सरपंच सचिव को पंचायत राशि डकारने का तो
कर्मचारी को साहब का सानिध्य न पा सकने का टेंशन , जनता का देश में मचे भ्रष्टाचार
, आंतक व् राजनातिक उलट फेर का तो अफसर को सचिवालय में बाबूगिरी करते या खाली पीले
बैठे मक्खी- मच्छर मारते थक चुके को जिले में प्रभार न मिल पाने का टेंशन , पत्नी
को पति के देर से आने घर लौटने का तेंहन और न जाने कितने ही कितने लोगों के
टेंशन...|
कुछ लोग छोटी-छोटी
बातों पर टेंशन धारण किए रहते हैं | और कुछ लोग खुद को व्यस्त व् चिंतनशील सो करने
के लिए टेंशन में होने का रोना रोते हैं | ये अपना-अपना गणित है जो लोगों में अपनी
छाप छोड़ने का अनोखा तरीका है |
टेंशन अंग्रेजी शब्द
है, जिसका अर्थ तनाव यानी तना हुआ | जो ताना है वह सक्रिय है | आजकल इस अंग्रेजी
शब्द का समाज में ऐसा बोलबाला है कि अनपढ़ भी तनाव को अंग्रेजी में टेंशन कहता है
बात सीधी है | जब देश में अंग्रेजियत का बोलबाला है तो वह हिंदी में तनाव कहकर
क्यों टेंशन लेने चला है |
उस बेचारे का भी
अपना टेंशन है | बेचारा तनाव को अंग्रेजी में टेंशन बोल लेता है पर उसे हिंदी या
अंग्रेजी में लिख नहीं पाटा | क्या करे , जिले के साक्षरता आधिकारियों ने योजना
राशि को डकारने के लिए दो अक्षर सिखाये बगैर उसे देश का साक्षर नागरिक घोषित कर
अपने आंकड़े ठीक-थक कर लिए |
पिछले दिनों हमारे
एक पुलिस मित्र कुछ ज्यादा टेंशन में दिख रहे थे | टेंशन के दबाव में आकर
आत्महत्या की सोच रहे थे | ‘’ऐसा कैसा टेंशन है आपका किआत्महत्या ...?’’हमने पूछा|
‘’ स्साला नया पुलिस
कप्तान आया है न.. ईमानदार की दम..पुलिस की नौकरी करता है और उसे यह नहीं मालूम
किपुलिस भ्रष्टाचार का डंडा है ...अपनी ईमानदारी का रौब भरा हाथ दिखा-दिखाकर कह
रहा है , अगर किसी ने अवैध वसूली की जुर्रत की तो उसकी नौकरी नाप दूंगा | अब
तुम्ही बताओ हमारी जेब का क्या हाल होगा | बेचारी भूखे बंदरों के पेट की तरह पिचकी
ही है ‘’ वे अपना दुखड़ा सुनाते हुए बोले |
‘’ कोयले की खदान
में एक दो हीरे मिल जाते हैं | ‘’ हमने कहा |तो वे तुनक कर बोले –‘’ तुम्हे तुलना
करने की पड़ी है , इधर आमदानी से तेज कदम मंहगाई के हैं | घर का खर्च पूरा करते हुए
दिमाग में घुसा टेंशन जिंदगी को कबाड़ बना रहा है |
वसे तो आम आदमी
बरसों से पेट-पूजा की टेंशन से ग्रसित रहा है | इन दिनों सबसे बड़ी टेंशन भ्रष्टाचारियों में देखने को मिल रही है | बाबा लोगों के भ्रष्टाचार विरोधी
आन्दोलन उनकी खटिया खड़ी करने में तुले हैं | नरम गद्दों में आने वाली नींद भी गायब
हो चुकी है | इ.सी. उपकरण की वातानुकूलित हवा भी मौसम के विपरीत लग रही है | वे
बौखलाए हुए जाने कैसे –कैसे पागलों की तरह बयानबाजी कर रहे हैं | एक मंत्री महोदय
में तो टेंशन में आकर यह तक कह दिया किक्यों न जन सुविधा के लिए भ्रष्टाचार को
जायज ठहरा दिया जाए ताकि लोगों का काम आसानी से बन सके | जनता अच्छी तरह से जानती
है कौन सी बात जायज और कौन सी नहीं | उसे सिखाने से क्या फ़ायदा ?
जब लोगों की जिंदगी
में टेंशन ने असर दिखाया है, चिकित्सकों की चांदी हो गयी है | गली-गली टेंशन
मुक्ति चिकित्सा की दुकानें खुल गई | झोला छाप मनोविशेषज्ञ बन गए हैं | योग से
टेंशन मुक्ति दिलाने वाले ऑफर से युक्त योगा क्लासेस शुरू हो गई हैं |
कुल मिलाकर टेंशन ने
रोजी-रोटी दी है | अर्थ कमाने के तरीके सुझाए हैं | वह हमारी अर्थव्यवस्था का अहम्
हिस्सा है और आज के दौर में ‘’ अर्थ’’ ही सब कुछ है | फिर टेंशन पाले रही न यार .... कहे दूर भागने की कोशिश करते हैं