रविवार, 8 मई 2016

लघुव्यंग्य - पानी और ....?

लघुव्यंग्य   - पानी और ....?

जिले की स्वच्छता अभियान से जुडी एक अधिकारी  महोदया सुबह-सुबह एक गाँव की तरफ अपनी गाडी में सवार होकर भ्रमण को निकली | देखा पूरा गाँव शौच के लिए मैदान की तरफ बढ़ रहा है | उन्होंने एक शौच जाते व्यक्ति को रोका  |कहा- ‘’क्यों मिस्टर..! क्या घर में टायलेट नहीं है  ? पंचायत सचिव ने निर्माण नहीं कराया ?’’ मैडम ने एक साथ चार छ: सवाल दाग दिए |
‘’ मेडम जी काहे नाराज हो रही हो |सचिव साहब ने सब-कुछ बनवाया है हमारे घर में  ....|’’
‘’ फिर उनका इस्तेमाल क्यों नहीं करते ...|मैदान में जाते हुए शर्म नहीं आती ..|
‘’ आती तो हो मैडम पर करें का ,,,...|’’
‘’करें का मतलब...?क्या कहना चाहते हो ...?’’
‘’सचिव साब को एक आदेश और दे देती ...|किस बात का आदेश...|
‘’गाँव के हर एक परिवार के इस्तेमाल के लिए रोजाना दस-बीस बाल्टी पानी की व्यवस्था और कर देते ...|
‘’अब टायलेट बनवाने के बाद पानी की व्यवस्था वही करे ... क्या बेवकूफ जैसी बात करते हो ...|’’
‘’ बेवकूफ हम नहीं ...प्रशासन है मैडम जी  .. जहां पीने के पानी के लिए लोग तीन-चार  किलोमीटर दूर जा रहे उन्हें टायलेट में फ्रेश होने की सलाह दी जा रही ...| आप ही बताइये का हम रोज उसमे यूँ ही बैठ के आ जाया करेंगे ...|’’
मैडम की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ गयी |

   सुनील कुमार ‘’सजल’’



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें