व्यंग्य -गायब होती लड़कियां
अखबार में इन दिनों खबरें खूब गरम हो रही हैं।लड्कियों के तस्कर सक्रिय हैं।तस्करी चल रही है।
इधर अल्लू कई दिनों से लापता है? किसके संग भागी? प्रेमी या तस्करों के हाथ चढ गई? या स्वेच्छा से घर छोड़ गई । अपने को सच का पता नहीं है।थाने में जो हो रहा है, वह यह है –
‘’मालिक ! हफ़्ता गुजर गया, बिटिया का पता नही है……।‘’ अल्लू का पिता मनसुख, अपराधी की शक्ल में हाथ जोड़े थानेदार साहब के सामने मिमिया रहा है।
‘’कहां गयी रे?’’ थानेदार साहब की रौबदार आवाज।
‘’ यही तो नही मालूम साहब ।“
‘’ अबे उसका किसी के संग लफ़ड़ा तो नही था ?’’
‘’ गरीब गुरबों का क्या लफ़ड़ा होगा मालिक! वह तो बहुत सीधी-सादी थी मालिक।‘’
‘’ अबे ये तू कह रहा है। अगर उसके दिमाग में कुछ पलता रहा होगा, तो क्या तू जानता है?’’
‘’ वह ऐसी नहीं थी जो गलत सोच रखे। जहां भी जाती थी, सीधे घर को समय पर आ जाती थी।‘’
‘’ कहां जाती थी?’’
‘’ मजदूरी में, पड़ोस में, नदी घाट, हैण्ड्पंप पर ।‘’
‘’इत्तई में तो सब कुछ हो जाता है।‘’
मालिक, वो ऐसी नही थी।‘’
‘’अबे… तू लल्लू टाइप है तो क्या तेरी लड़की भी वैसी है?’’
‘’ पर मालिक, मेरी भी तो सुनिए… तनिक रपट लिख लेते…
‘’ मुंशी जी, रपट लिखो।‘’थानेदार ने मुंशी को आदेश दिया।
मालिक… जल्दी पता लगा लेंगे न!’’
‘’ अबे… हम का कबूतर हैं कि रपट लिखायी और हम रपट मुंह में दबाये, तेरी लड़की का ठिकाना ढूंढने के लिए उड़ान भर दें !’’
‘’ नही-नहीं मालिक … वो क्या है कि बिटिया खोने का बड़ा दर्द है … मन में तरह-तरह की शंकाएं होती हैं। जमाना बड़ा खराब है।‘’
‘’ अबे जमाने को काहे दोष देता है ? अपनी लड़की को संभाल कर क्यों नही रखा ? वैसे तेरी और कितनी लड़कियां हैं ?’’
‘’मालिक ,तीन घर में हैं।‘’
‘’ अबे इतनी काहे पैदा कर बैठा ?’’
‘’लड़के का चांस लेने के चक्कर में… भगवान देता गया , हम रखते गए ।‘’
‘’ साले… लड़का… लड़का करते हो । यदि तुम्हारा वश चले तो तुम तो लड़कियों की क्रिकेट टीम बना डालो ।‘’
‘’ मालिक, जल्दी मिल जाएगी न अल्लू ?’’
‘’देखते हैं॥ जा, तू घर जा… एक बोतल मारकर सो… मिलेगी तो हम खुद पहुंचा देंगे तेरे घर।‘’
मुंशी जी ने मनसुख को रवाना किया था। दस- पन्द्रह मिनट बाद एक दूसरा शख्स अपनी बिटिया गुम होने की रपट लिखाने आ गया ।
मुंशी जी का भेजा गरम हो गया । वे अभी मनसुख की जेब से पी चाय से गुमशुदगी की रपट लिखने के टेंशन से मन को हल्का करके ही बैठे थे। मुंशी जी को गुस्सा आना ही था। काहे न आए ? वे भी तो इन्सान हैं । गुमशुदगी की रपट में क्या मिलता है साब ! ज्यादा से चाय-पान या समोसा।ऊपर से खोजबीन की भागदौड़ और मीडिया वालों के सवालों का जवाब दो सो अलग। मर्डर-बलात्कार का मामला अलग किस्म का होता है। ये तो पन्द्रह –सोलह साल की लड़कियों के गुम होने का मामला है, उधर तस्कर चांदी काट रहे हैं, इधर … सब ठन ठन गोपाल …।
अब किस-किस का पता लगायें ? दो दर्जन से ज्यादा रपट दर्ज हो चुकी हैं। यहां तो अपने थाने के सामने चोरी,डकैती, मर्डर,रेप हो जाए, तो अपन को पता नहीं चलता …लड़कियों को कहां से ढूंढकर लाएं ? ऊपर से राजनैतिक व प्रशासनिक प्रेशर अलग आ रहा है।
वैसे ये तस्कर भी बड़े अजीब किस्म के हैं। गांजा ,दारू, भांग, अफ़ीम जैसे नशे की तस्करी छोड़कर लड़कियों तस्करी कर रहे हैं। एक अटैची में लाखों का माल ले जाने की बजाय पूरा मानव साथ रखकर चल रहे हैं।
कित्ते लफ़ड़े हैं लड़कियां भगाकर ले जाने में। हसीन सपने दिखाओ उन्हें रोजगार का झांसा दो, चकाचौंध से रूबरू करवाओ, मुम्बई-दिल्ली की चमचमाती बस्ती की फ़ोटो दिखाओ, ऊपर से महंगे होटल के मंहगे व्यंजन खिलाने का वायदा करो। तब कहीं जाकर लड़कियां पट्ती हैं। गांव की लड़कियां । बेचारी गांव के धूल- धक्कड़,ऊबड़-खाबड़,पारम्पारिक भोजन के स्वाद से वैसे भी ऊब चुकी होती हैं,इसलिए शहरी जिन्दगी जीने की ललक में पट जाती हैं।
इधर , मनसुख बिटिया की चिन्ता में सूखकर कांटा हो गया है। उसे अपनी और तीन बेटियों की चिन्ता है। कहीं वे भी…।
पुलिस है कि महीनों बाद भी पता नहीं लगा पायी कि कहां गयी गायब हुई लड़कियां ?
मनसुख ने कल ही टी वीमें सुना था कि विधानसभा में शून्यकाल के दौरान लड़कियों के गांव से गायब होने का मामला उठा था । सरकार अपने बयान में कह रही थी कि पता लगा रहा है प्रशासन …।
पर मनसुख को इतने दिनों में यह तो आभास हो गया है कि सरकार जिस घटनाक्रम का पता लगाने का बीड़ा उठाती है,वर्षों तक उसका पता नहीं लगा पाती।
सुनील कुमार ‘’सजल’’
अखबार में इन दिनों खबरें खूब गरम हो रही हैं।लड्कियों के तस्कर सक्रिय हैं।तस्करी चल रही है।
इधर अल्लू कई दिनों से लापता है? किसके संग भागी? प्रेमी या तस्करों के हाथ चढ गई? या स्वेच्छा से घर छोड़ गई । अपने को सच का पता नहीं है।थाने में जो हो रहा है, वह यह है –
‘’मालिक ! हफ़्ता गुजर गया, बिटिया का पता नही है……।‘’ अल्लू का पिता मनसुख, अपराधी की शक्ल में हाथ जोड़े थानेदार साहब के सामने मिमिया रहा है।
‘’कहां गयी रे?’’ थानेदार साहब की रौबदार आवाज।
‘’ यही तो नही मालूम साहब ।“
‘’ अबे उसका किसी के संग लफ़ड़ा तो नही था ?’’
‘’ गरीब गुरबों का क्या लफ़ड़ा होगा मालिक! वह तो बहुत सीधी-सादी थी मालिक।‘’
‘’ अबे ये तू कह रहा है। अगर उसके दिमाग में कुछ पलता रहा होगा, तो क्या तू जानता है?’’
‘’ वह ऐसी नहीं थी जो गलत सोच रखे। जहां भी जाती थी, सीधे घर को समय पर आ जाती थी।‘’
‘’ कहां जाती थी?’’
‘’ मजदूरी में, पड़ोस में, नदी घाट, हैण्ड्पंप पर ।‘’
‘’इत्तई में तो सब कुछ हो जाता है।‘’
मालिक, वो ऐसी नही थी।‘’
‘’अबे… तू लल्लू टाइप है तो क्या तेरी लड़की भी वैसी है?’’
‘’ पर मालिक, मेरी भी तो सुनिए… तनिक रपट लिख लेते…
‘’ मुंशी जी, रपट लिखो।‘’थानेदार ने मुंशी को आदेश दिया।
मालिक… जल्दी पता लगा लेंगे न!’’
‘’ अबे… हम का कबूतर हैं कि रपट लिखायी और हम रपट मुंह में दबाये, तेरी लड़की का ठिकाना ढूंढने के लिए उड़ान भर दें !’’
‘’ नही-नहीं मालिक … वो क्या है कि बिटिया खोने का बड़ा दर्द है … मन में तरह-तरह की शंकाएं होती हैं। जमाना बड़ा खराब है।‘’
‘’ अबे जमाने को काहे दोष देता है ? अपनी लड़की को संभाल कर क्यों नही रखा ? वैसे तेरी और कितनी लड़कियां हैं ?’’
‘’मालिक ,तीन घर में हैं।‘’
‘’ अबे इतनी काहे पैदा कर बैठा ?’’
‘’लड़के का चांस लेने के चक्कर में… भगवान देता गया , हम रखते गए ।‘’
‘’ साले… लड़का… लड़का करते हो । यदि तुम्हारा वश चले तो तुम तो लड़कियों की क्रिकेट टीम बना डालो ।‘’
‘’ मालिक, जल्दी मिल जाएगी न अल्लू ?’’
‘’देखते हैं॥ जा, तू घर जा… एक बोतल मारकर सो… मिलेगी तो हम खुद पहुंचा देंगे तेरे घर।‘’
मुंशी जी ने मनसुख को रवाना किया था। दस- पन्द्रह मिनट बाद एक दूसरा शख्स अपनी बिटिया गुम होने की रपट लिखाने आ गया ।
मुंशी जी का भेजा गरम हो गया । वे अभी मनसुख की जेब से पी चाय से गुमशुदगी की रपट लिखने के टेंशन से मन को हल्का करके ही बैठे थे। मुंशी जी को गुस्सा आना ही था। काहे न आए ? वे भी तो इन्सान हैं । गुमशुदगी की रपट में क्या मिलता है साब ! ज्यादा से चाय-पान या समोसा।ऊपर से खोजबीन की भागदौड़ और मीडिया वालों के सवालों का जवाब दो सो अलग। मर्डर-बलात्कार का मामला अलग किस्म का होता है। ये तो पन्द्रह –सोलह साल की लड़कियों के गुम होने का मामला है, उधर तस्कर चांदी काट रहे हैं, इधर … सब ठन ठन गोपाल …।
अब किस-किस का पता लगायें ? दो दर्जन से ज्यादा रपट दर्ज हो चुकी हैं। यहां तो अपने थाने के सामने चोरी,डकैती, मर्डर,रेप हो जाए, तो अपन को पता नहीं चलता …लड़कियों को कहां से ढूंढकर लाएं ? ऊपर से राजनैतिक व प्रशासनिक प्रेशर अलग आ रहा है।
वैसे ये तस्कर भी बड़े अजीब किस्म के हैं। गांजा ,दारू, भांग, अफ़ीम जैसे नशे की तस्करी छोड़कर लड़कियों तस्करी कर रहे हैं। एक अटैची में लाखों का माल ले जाने की बजाय पूरा मानव साथ रखकर चल रहे हैं।
कित्ते लफ़ड़े हैं लड़कियां भगाकर ले जाने में। हसीन सपने दिखाओ उन्हें रोजगार का झांसा दो, चकाचौंध से रूबरू करवाओ, मुम्बई-दिल्ली की चमचमाती बस्ती की फ़ोटो दिखाओ, ऊपर से महंगे होटल के मंहगे व्यंजन खिलाने का वायदा करो। तब कहीं जाकर लड़कियां पट्ती हैं। गांव की लड़कियां । बेचारी गांव के धूल- धक्कड़,ऊबड़-खाबड़,पारम्पारिक भोजन के स्वाद से वैसे भी ऊब चुकी होती हैं,इसलिए शहरी जिन्दगी जीने की ललक में पट जाती हैं।
इधर , मनसुख बिटिया की चिन्ता में सूखकर कांटा हो गया है। उसे अपनी और तीन बेटियों की चिन्ता है। कहीं वे भी…।
पुलिस है कि महीनों बाद भी पता नहीं लगा पायी कि कहां गयी गायब हुई लड़कियां ?
मनसुख ने कल ही टी वीमें सुना था कि विधानसभा में शून्यकाल के दौरान लड़कियों के गांव से गायब होने का मामला उठा था । सरकार अपने बयान में कह रही थी कि पता लगा रहा है प्रशासन …।
पर मनसुख को इतने दिनों में यह तो आभास हो गया है कि सरकार जिस घटनाक्रम का पता लगाने का बीड़ा उठाती है,वर्षों तक उसका पता नहीं लगा पाती।
सुनील कुमार ‘’सजल’’