बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

लघुकथा -जवाब

लघु कथा - जवाब
शहर के फ़्लैट में ब्लू फिल्म बनाये जाने की सूचना मिली ।पुलिस ने छापामार कर एक लड़की व दो लड़कों को संदिग्ध हालात सहित फिल्मांकन करने वाली पूरी टीम को गिरफ्तार किया ।
थाने में ।
"क्यों री, तुझे शर्म नहीं आती इन आवारा लड़कों के साथ अपनी शर्मो-हया बेचकर नंगी फिल्म बनाते हुए ।" थानेदार की कड़क आवाज के साथ पूछताछ ।
"काहे की शर्म साब ।शर्म ढकने लिए भी  धन चाहिए । इस धंधे में कम से कम  मोटी रकम मिलती है और चंद लोगों के सामने ही शर्म की डोर खुलती है ।मगर जमाने के सामने साक्षात में शर्म ढकी रहती है । जिस शर्म पर ज़माना युगों से अंगुली उठाता आया है ..।
 उसके एक जवाब पर पुलिस स्टाफ एक -दूसरे का  मुंह देखता नजर आ रहा था ।

लघु व्यंग्यकथा - परिवर्तन

लघु व्यंग्य कथा- परिवर्तन
"मुझे तो कमाऊ पति चाहिए ।भले वह मुझसे कितना ही कम पढ़ा -लिखा हो ।" उसने सहेली से चर्चा के दौरान कहा ।
"क्या कह रही है तू इतनी पढ़ी-लिखी है और तेरी सोच इतनी छोटी ...।" सहेली ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा ।
" सोच छोटी नहीं बड़ी है ।जिस देश में इंजीनियर ,पी.एच.डी. जैसी डिग्रीधारी लोग पटवारी ,चपरासी की पोस्ट के लिए आवेदन करने लगें तो ऐसी दशा में पढ़े-लिखे बेरोजगार से भला कम पढ़ा-लिखा कमाऊं पति बेहतर है । ठीक कहा न ....।"
सहेली सोच पड़ गयी क़ि क्या कहे ....।
    सुनील कुमार सजल

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

लघुकथा -संतुष्ट सोच

लघुकथा - संतुष्ट सोच 
नगर के करीब ही सड़क से सटे पेड़ पर एक व्यक्ति की लटकती लाश मिली । देखने वालों की भीड़ लग गयी ।लोगों की जुबान पर तर्कों का सिलसिला शुरू हो गया ।
किसी ने कहा-"लगता है साला प्यार- व्यार  के चक्कर में लटक गया ।"
"मुझे तो गरीब दिखता है ।आर्थिक परेशानी के चलते....।" 
"किसी ने मारकर  लटका दिया ,लगता है ।"
"अरे यार कहाँ की बकवास में लगे हो ।किसान होगा ।कर्ज के बोझ से परेशान होकर लगा लिया फांसी ..।अखबारों में नहीं पढते क्या ...आजकल यही लोग ज्यादातर आत्महत्या कर रहे हैं ।"
भीड़ में खड़े एक शख्स ने एक ही तर्क से सबको संतुष्ट कर दिया ।
-सुनील कुमार "सजल"

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

लघु कथा -समर्पण

लघुकथा- समर्पण
वह छः माह बाद अपने गाँव लौटा था । मजदूरी के चक्कर में पूरे परिवार सहित पलायन कर जबलपुर चला गया था ।
 " रमलू कब लौटा ?" किसी ने उससे पूछा ।
" आज ही गुरूजी ।" उसका उत्तर ।
"एक बात पूछ सकता हूँ "। गुरूजी का प्रश्न ।
"क्यों नहीं गुरूजी ।बेशक पूछिए ।"रमलू चहकते हुए बोला ।
"यार तूने परिवार नियोजन अपनाया था । पर कल मैंने देखा तेरी पत्नी फिर भी गर्भ से है ।"
"का करें गुरूजी । बाहर जाने के बाद हम मजदूरों का यही हाल होता है । ज्यादा मजदुरी पाने के चक्कर में ठेकेदार को मेहनत के साथ-साथ  अपनी इज्जत भी समर्पित करना पड़ता है ।"

लघु कथा-न्याय

लघु कथा- न्याय
यूँ तो वह थाने में आने वाली रेप पीड़िताओं के साथ कभी न्याय करता नजर नहीं आया । अक्सर पीड़िताओं को उसकी दबंगई के चलते दुत्कार ही मिली 
पिछले माह की घटना है । इलाके किसी गुंडे ने उसकी बिटिया का अपहरण कर बलात्कार कर दिया । अपने प्रयास से हारा वह अपने ही विभाग के कई दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक गया । मगर न्याय के आस के लिए अपने ही विभाग के कान बहरे बने पड़े हैं । आँखे खुली हैं मगर कुछ दिख नहीं रहा है । आश्वासन, विचार, जांच, घोषणाओं  के चौखट पर नाक रगड़ता रोटीबिलखता उसका दंभ 

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

लघुकथा- फर्क

 लघुकथा-फर्क
एक होटल में पुलिस का छापा पड़ा  ।छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार जोड़ों को गिरफ्तार किया । वे सब रईस खानदान से थे ।
छापामार टीम  एक सिपाही -"ये हाल है रईसों की बिगड़ैल औलादों का ।मर्यादा न आबरू की चिंता ...।"
"ये तो इनका फैशन भी है और शौक भी दोस्त ।"दूसरे सिपाही का तर्क ।

"देखो इनके चेहरे पर ज़रा भी सिकन नहीं ..।"
" सिकन तो बड़े साहब के चेहरे पर आ गयी है ।फोन पर फोन आ रहे हैं । कह रहे थे ।गलत जगह हाथ डाल दिए.... यार।"

लघु कथा - संस्कृति का दान

लघु कथा - संस्कृति का दान
क्षेत्र आपदा पीड़ित । सहयोग हेतु एक संस्था आगे आयी । वह संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए नए पुराने कपड़ों का दान मांग रही थी ।संस्था की गाडी जब धनाढय वर्ग की कॉलोनी से गुजरी ।देखा  पश्चिमी फैशन में सजी-धजी  यौवनाएँ उन सारे कपड़ों का दान कर दी । जिन्हें धारण कर पूरे बदन की नग्नता ढकी जा सकती थी ।
 -- सुनील कुमार "सजल"